समाचार

रानीगंज के कारखाने में हुई मौत के उच्च स्तरीय जांच की मांग

Spread the love

कुल्टी,ख़ास बात इंडिया: रानीगंज के मंगलपुर श्याम सेल एड पावर लिमिटेड कारखाने में सेलो टूटकर गिरने से छाई के ढेर में दबे 3 श्रमिकों के साथ एक बुरी तरह घायल श्रमिक के उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर आसनसोल जिला भारतीय जनता ट्रेड यूनियन की ओर से पश्चिम बर्दवान के ए.डी.एम जनरल एडमिनिस्ट्रेशन को लिखित ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उपस्थित थे कुल्टी विधानसभा के ट्रेंड यूनियन अध्यक्ष टिंकू वर्मा, संगठन कार्यकर्ता बिटू कर्मकार के साथ आसनसोल जिला ट्रेंड यूनियन के अध्यक्ष सत्यजीत अधिकारी जी ने कहा की रानीगंज में हुए घटना को पश्चिम बर्दवान प्रसाशनिक अधिकारियों से हमारा एक ही आग्रह है सही जांच हो और घटना में लापरवाही बरतने वाले श्याम सेल के अधिकारियों पर कानूनी कारवाई हो। वही इस संदर्भ में कुल्टी विधानसभा के ट्रेंड यूनियन अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने कहा ये घटना दर्दनाक और आसनसोल प्रसाशन के समक्ष शर्मनाक है। यहाँ पर फेक्टरी इंस्पेक्टर को श्याम सेल की घटना पर 24 घण्टे में FIR करना चाहिए। परतुं अभी तक मुवाज़े देकर मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है। फेक्ट्री में जो घटना घट है श्रमिकों के परिवारों वालों ने अपना बेटा, भाई, पिता खोया है । परिवार चलाने के भरण पोषण का मुवाज़ा के साथ नौकरी देने की मांग श्रमिक संगठन हमेशा करेगा। संगठन की ओर से मांग किया गया आस पास के सभी फेक्ट्री का कागजात में पॉल्युशन पेपर, श्रमिकों के सुरक्षा के लिये क्या सिस्टम है। उन्हें जो रुपया काम करने पर मिलता है। वह बैंक खाते में जाता है, या बिना पेन पेपर में पेमेंट होता है। सरकारी नियमों में दिये गये पेमेंट होता है,या नहीं इन सभी मुद्दों को प्रसाशन के समक्ष रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *