बड़ी खबर

पंचायत चुनाव:पीरपैंती और सबौर में चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी,दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति

Spread the love
  • भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:पंचायत आम निर्वाचन,2021 के अवसर पर नवम चरण के कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड: पीरपैंती,अनुमंडल:कहलगाँव अंतर्गत मतगणना कार्य दिनांक:01/12/2021 एवं 02/12/2021 को निर्धारित है।इस अवसर पर मतगणना स्थल बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में विधि व्यवस्था के समुचित संधारण के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियो एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवम दंडाधिकारियों को 01/12/2021 मतगणना तिथि को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान हेतु निदेशित किया गया है।प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का यह दायित्व होगा कि वे निर्वाचन अभिकर्ताओं/मतगणना अभिकर्ताओं की विधिवत फ्रिस्किंग करते हुए विधि व्यवस्था का समुचित संधारण सुनिश्चित करेंगे।प्रत्याशियों के द्वारा नामांकित व्यक्ति/प्राधिकृत व्यक्तियों को मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जायेगा।फ्रिस्किंग के दौरान यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा कि मतगणना कक्ष में मोबाइल फ़ोन/लैपटॉप या अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,जिससे ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है, कोई न ले जा पाए।मतगणना कक्ष ने मोबाइल फ़ोन/लैपटॉप या अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण(सरकारी कर्मी को छोड़कर) ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।मतगणना कार्य मे प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी/मीडिया प्रतिनिधियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सबौर उच्च विद्यालय, सबौर परिसर में कई गई है ।शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु चिन्हित स्थलों पर बैरियर/बैरिकेडिंग कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल,भागलपुर द्वारा लगाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *