अगरतला,ख़ास बात इंडिया: त्रिपुरा में आखिरकार भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित किए गए जिसमें बीजेपी सब पर भारी साबित हुई।222 सीटों पर हुई वोटों की गिनती के बाद बीजेपी ने 217 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि माकपा को 3 सीट, टीएमसी को 1 सीट और टिपरा मोथा को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा है. काउंटिंग के दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।इस जीत को प्रदेश के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित इया.पूरे राज्य में भाजपा समर्थकों में खुशी देखी जा रही है।
