समाचार

निष्क्रिय हालत में पड़ा है मार्शल पंप,जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Spread the love
  • आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के कुल्टी विधानसभा अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 18,19 में हेवी सब मार्सल पंप 6 महीने चलने के बाद से ही निष्क्रिय हालत में पड़े रहने को लेकर आसनसोल DM कार्यालय स्थित ए.डी.डी.ए. अध्यक्ष को लिखित ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उपस्थित थे कुल्टी मंडल 4 के सचिव काजल दास, उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता के साथ कुल्टी विधानसभा ट्रेड यूनियन अध्यक्ष टिंकू वर्मा। बताया जाता है की 2019 में तत्कालीन कुल्टी विधायक सह ए.डी.डी.ए.उपाध्यक्ष उज्जवल चटर्जी ने वार्ड no 18 के ग़ांधी नगर, मस्जिद मुहल्ला, विष्नु बिहार, लोको टैंक डंगाल पाड़ा के साथ साथ 19 no वार्ड के स्थानीय लोगों आवेदन पर बैरागी बगान में भी हेवी सब मार्शल पंप लगाए थे। जो मौजूदा परिस्थिति में ख़राब अवस्था मे है। वही इस संदर्भ में कुल्टी विधानसभा ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने कहा आसनसोल ए.डी.डी.ए. अध्यक्ष को ट्रेड यूनियन के पेड पर लिखित याचिका दिया गया। श्री वर्मा ने कहा लगभग 10 लाख की लागत से ये सभी सब मार्शल पंप आम जनता की सुविधा के नज़रिए से 1 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले हर परिवार के दरवाजा में पानी की व्यवस्था किया गया था। परंतु देखा गया की घर घर पीने के अम्रुत योजना के तहत निगम की ओर से किये गए पाइप बिछाने के कार्य मे सब मार्शल पंप के पाइप,मसीन को अनदेखी के कारण सभी खराब हो गए है। आसनसोल नगर निगम को बीते 6 महीने पहले पत्र देकर इन सभी सब मार्सल पंप को सही करने को कहा गया था,परतु देखा गया वहाँ के इंजीनियर का जवाब काफी लंबे समयके बाद आया। उनका कहना है आसनसोल ए.डी.डी.ए. ने अभी तक कुल्टी बोरो कार्यालय में इन से जुड़े किसी भी पेपर को हेण्ड ओवर नहीं किया है। श्री वर्मा ने कहा आपसी ताल मेल विभागीय स्तर पर नहीं होने से आम जनता के लिये लगाए गए सब मार्सल पंप कबाड़ की हालत में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *