समाचार

सिटी एसपी ने ड्यूटी पर तैनात बबरगंज के अफसर से शोकॉज मंगा

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:बबरगंज थाने से संतरी के सामने जब्त बाइक की चोरी मामले में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने महिला सिपाही रंजना कुमारी और ऑन ड्यूटी दारोगा सुरेंद्र कुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा है। एसपी ने बताया कि थाने से बाइक चोरी होना, संतरी और ओडी अफसर की लापरवाही है। इस कारण दोनों से शोकॉज पूछा गया है। जबाव मिलने के बाद दोनों पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई होगी। एसपी ने बताया कि वारदात के बाद बबरगंज पुलिस ने चुराई बाइक के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उल्लेखनीय है कि बबरगंज पुलिस ने बैंककर्मी की चुराई गई उक्त बाइक जप्त किया था और उसे थाना कैंपस में जब्त कर रखा था। 16 नवंबर की रात थाने में तैनात महिला सिपाही रंजना कुमारी की मौजूदगी में चोर उक्त बाइक को चुरा कर ले गए थे। महिला सिपाही ने चोरों को बाइक चोरी कर ले जाते देखा और शोर भी मचाया था। लेकिन चोर बाइक लेकर भागने में सफल हो गए। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चुराई बाइक के साथ दोनों चोर को गिरफ्तार कर लिया था। वारदात वाली रात बबरगंज थाने में ऑन ड्यूटी अफसर दारोगा सुरेंद्र प्रसाद चौधरी तैनात थे। महिला सिपाही के शोर मचाने के बाद पुलिसकर्मियों ने चोरों का पीछा भी किया था, लेकिन अंधेरे में भागने में सफल रहे थे।

#अभी के माहौल में गोली चलाना सही नहीं है : एक्सपर्ट#

रिटायर इंस्पेक्टर एलके दास का कहना है कि थाने से बाइक चोरी हो जाना पुलिस की लापरवाही है। संतरी में तैनात सिपाही ने चोर काे पकड़ने का प्रयास किया और शोर मचाया। ये अलग बात है कि चोर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने बाद में बाइक को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अभी के माहौल में संतरी द्वारा चोर पर गोली चलाना सही नहीं होता। क्योंकि मानवाधिकार से लेकर तमाम तरह की जांच से पुलिसकर्मी को गुजरना पड़ता। तीसरे आरोपी को भेजा जेल बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार तीसरे आरोपी सुरेश यादव को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस पूर्व में सुरेश के पुत्र रवि और उसके साथी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *