भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भू अर्जन के तहत संचालित परियोजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति,तकनीकी विभागों द्वारा संचालित योजनाओ की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति आदि बिन्दुओ पर गहन समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।भू अर्जन अंतर्गत संचालित अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना यथा:NH-80(मुंगेर-मिर्जाचौकी) सेक्शन में फोर लेन सड़क निर्माण की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में बैठक में उपस्थित जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि प्राप्त 2163 आवेदन पत्रों में से 1307 आवेदन पत्रों के सम्यक जांचोपरांत सन्निहित मुआवजा राशि मो० 91.70 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है एवं शेष आवेदन पत्रों की जांच कर मुआवजा राशि भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि उक्त परियोजना अंतर्गत दिनांक:25/11/2021 तक संबंधित भू धारियों को 100 करोड़ रुपये मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जायेगा।सम्बन्धित परियोजना अंतर्गत पूर्व में 33 मौजा का दखल कब्जा अधियाचि पदाधिकारी,परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई०,मुंगेर को सौप दी गई है।पुनः 38 मौजा का दखल कब्जा संबंधित अधियाची पदाधिकारी को दिनांक 26/11/2021 तक सौप दी जायेगी।इस प्रकार कुल 71 मौजा का दखल कब्जा की कारवाई पूर्ण हो जायेगी।संबंधित परियोजना के अधियाची पदाधिकारी/कार्य एजेंसी को सीमांकन कार्य अविलम्ब पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ करने का निदेश दिया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि भू अर्जन पदाधिकारी एवं कार्यालय द्वारा किए जारहे प्रयासों के फलस्वरूप संचालित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में हाल के दिनों में तेज़ी परिलक्षित हुई है जिसके लिए वे सराहना के पात्र है।उन्होने लंबित आवेदनो के निष्पादन एवं रैयतों को मुआवजा भुगतान कार्य मे और तेज़ी लाने का निदेश दिया है।नीरा एवं इससे संबंधित उत्पादो की वर्तमान विक्रय स्थिति समीक्षा क्रम में डी ०पी०एम०(जीविका) को निदेश दिया गया की अधिकाधिक इक्छुक व्यक्तियों को उत्पादक समूह से जोड़ने हेतु पोषक क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाए एवं नीरा/संबंधित उत्पादो की लोकप्रियता हेतु ससक्त कार्ययोजना अविलम्ब प्रस्तुत करें।तकनीकी विभागों द्वारा संचालित योजनाओ की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में ग्रामीण कार्य प्रमंडल, भागलपुर द्वारा जानकारी दी गई कि बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़को में से 12 में संधारण कार्य पूर्ण हो गया है,नवगछिया एवं कहलगांव में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सड़को में से 24 चिन्हित मार्ग पर संधारण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।भवन निर्माण विभाग समीक्षा क्रम में अवगत कराया गया की अवर निबंधन कार्यालय,नवगछिया हेतु भवन निर्माण लगभग पूर्ण है जबकि कहलगांव में भवन निर्माण प्रगति पर है। भवन निर्माण विभाग को निदेश दिया गया कि विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे सरकारी भवनों को अविलंब पूर्ण करने की दिशा में यथोचित कारवाई की जाए।NH कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सबौर से कहलगाँव तक NH के समुचित संधारण हेतु अविलम्ब ठोश प्रयास किया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
