राष्ट्रीय

मर्डर:आसनसोल के चांदा मोड़ पर ईसीएल कर्मचारी की हत्या से मची सनसनी

Spread the love

आसनसोल: हत्या से पूरे आसनसोल शिल्पांचल में सनसनी मची हुई है। जामुड़िया थाना क्षेत्र के चांद मोड़ इलाके में मंगलवार देर रात ईसीएल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरेआम फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि नकाबपोश अपराधी ने गोली मारी और  घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी छानबीन के लिए पहुंचे।स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक ईसीएल कर्मी मदन बाउरी प्रतिदिन इलाके के एक मटन दुकान में आता था। वहाँ दुकान मालिक व इलाके के कुछ लोगो के साथ गपशप भी किया करता था। घटना के वक्त भी वह इलाके के कुछ लोगों के साथ गपशप कर रहा था। तभी अचानक से नकाबपोश अपराधी दुकान की तरफ आगे बढ़ा और उसने अचानक से रिवाल्वर निकाली और मदन बाउरी के ऊपर तबातोड़ 3 गोलियां चला दी। इस गोलीबारी में मदन बाउरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वहीं दुकान में नकाबपोश के द्वारा की गईं फायरिंग के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। हर कोई अपना-अपना जान बचाकर इधर-उधर भागने लगा। लोगों को इधर-उधर भागता देख अपराधी भी उनका फायदा उठाते हुए बहुत ही आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो गया। वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुंची जामुड़िया थाना पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। और यह पता लगाने में जुट गई है। के घटना के पीछे आख़िरकार किसका हाथ है। और घटना को अंजाम देने में कौन-कौन लोग शामिल थे। घटनास्थल पर डीसी सेंट्रल एवं एसीपी तथागत पांडे छानबीन के लिए पहुंचे।