आसनसोल: हत्या से पूरे आसनसोल शिल्पांचल में सनसनी मची हुई है। जामुड़िया थाना क्षेत्र के चांद मोड़ इलाके में मंगलवार देर रात ईसीएल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरेआम फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि नकाबपोश अपराधी ने गोली मारी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी छानबीन के लिए पहुंचे।स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक ईसीएल कर्मी मदन बाउरी प्रतिदिन इलाके के एक मटन दुकान में आता था। वहाँ दुकान मालिक व इलाके के कुछ लोगो के साथ गपशप भी किया करता था। घटना के वक्त भी वह इलाके के कुछ लोगों के साथ गपशप कर रहा था। तभी अचानक से नकाबपोश अपराधी दुकान की तरफ आगे बढ़ा और उसने अचानक से रिवाल्वर निकाली और मदन बाउरी के ऊपर तबातोड़ 3 गोलियां चला दी। इस गोलीबारी में मदन बाउरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वहीं दुकान में नकाबपोश के द्वारा की गईं फायरिंग के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। हर कोई अपना-अपना जान बचाकर इधर-उधर भागने लगा। लोगों को इधर-उधर भागता देख अपराधी भी उनका फायदा उठाते हुए बहुत ही आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो गया। वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुंची जामुड़िया थाना पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। और यह पता लगाने में जुट गई है। के घटना के पीछे आख़िरकार किसका हाथ है। और घटना को अंजाम देने में कौन-कौन लोग शामिल थे। घटनास्थल पर डीसी सेंट्रल एवं एसीपी तथागत पांडे छानबीन के लिए पहुंचे।
Related Articles
बंगाल हिंसा की जांच करेगी सीबीआई:कोलकाता हाईकोर्ट ने दिया ममता सरकार को झटका
Posted on Author ख़ास बात इंडिया
Spread the loveकोलकाता:कोलकाता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच सीबीआई से कराने का फैसला दिया है। हाईकोर्ट ने बंगाल में हुई हिंसा की जांच सीबीआई को को करने की मंजूरी दे दी है। कोलकाता हाईकोर्ट ने मामलों की जांच CBI को सौंपने […]
आधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों को सशक्त बनाता ईसीएल
Posted on Author ख़ास बात इंडिया
Spread the loveआसनसोल:ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के दिशेरगढ़ क्लब में सुरक्षा कर्मियों के समग्र विकास हेतु आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 23 मई को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम दिनांक 18-19 मई, 2023 तथा 22-23 मई, 2023 को दो बैचों में आयोजित किया गया था। अपने कर्मचारियों और परिसंपत्तियों की सुरक्षा के प्रति अटूट […]
संजय सिन्हा ने की आसनसोल के नए डीआरएम परमानंद शर्मा से ख़ास बातचीत
Posted on Author ख़ास बात इंडिया
Spread the love 00 Post Views: 1,244