समाचार

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों को दिशा निर्देश

Spread the love

भागलपुरख़ास बात इंडिया: मतदाता सूची प्रेक्षक सह आयुक्त,भागलपुर प्रमंडल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल से संबंधित जिलो के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण:2020 से संबंधित विभिन्न मुद्दो की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान:2022 अंतर्गत दावा एवं आपति संबंधी आवेदन दिनांक:30/11/2021 तक प्राप्त किया जाना है।निदेश दिया गया कि विशेष अभियान अंतर्गत विविध प्रयोजनों यथा:मतदाता सूची में नाम जोड़ने,विलोपन,शुद्धिकरण आदि हेतु ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों के अविलम्ब यथोचित निष्पादन की दिशा में ठोश कारवाई की जाए।तदनुसार सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियो को निदेशित किया गया है कि वे मतदान केंद्र सम्बंधित भौगोलिक क्षेत्र में घर घर भ्रमण कर सत्यापित करना सुनिश्चित करेंगे कि भौगोलिक क्षेत्र से संबंधित सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो गया है,साथ ही मतदाता सूची में अन्य विधिसम्मत कारवाई यथा:विलोपन,शुद्धिकरण आदि की कारवाई भी पूर्ण कर ली गई है।मतदान केंद्र संबंधित भौगोलिक क्षेत्र में घर घर भ्रमण एवं सत्यापन पश्चात तत्सम्बन्धी प्रमाण पत्र भी समर्पित करना अनिवार्य होगा।मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियो को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान एवं मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाओ यथा:NVSP,VHA आदि के व्यापक प्रचार प्रसार में प्रभावशाली भूमिका निर्वहन हेतु निदेशित किया गया है।निर्वाचक निबंधन एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियो को मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियो के कार्यो के नियमित समीक्षा हेतु निदेशित किया गया है।भागलपुर जिलांतर्गत पीरपैंती एवम नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को गरुड़ एप से संबंधित वांछित पांच बिंदुओं में प्राप्त तीन बिन्दुओ को छोड़कर शेष दो बिन्दुओ पर प्रतिवेदन यथा शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निदर्शित किया गया है।समीक्षा के दौरान सभी संबंधित को त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण में प्रभावशाली भूमिका निर्वहन हेतु निदेशित किया गया है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *