समाचार

मिसाल:कैदियों का कारा मंडल बना जीवन का सुधार गृह

Spread the love

बांका,ख़ास बात इंडिया:बांका मंडल कारा( जेल )इन दिनों कैदियों का एक सुधार गृह बन गया है। बांका जेल में समाज की मुख्यधारा से भटके लोगों को नई जिंदगी जीने का सही दशा और दिशा की शिक्षा दी जा रही है ।बांका जेल बिहार का पहला जेल होगा जहां पूर्णरुपेण प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान अर्थात पी एम जी दिसा संचालित किया गया है। यहां 300 कैदियों को इलेक्ट्रॉनिक व सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा निःशुल्क डिजिटल साक्षरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है ।इग्नू से 150 बंदी बी.पी.पी कोर्स कर रहे हैं ।दो दर्जन से अधिक बंदी संगीत से इंटर, बी.ए तथा जनरल कोर्स से स्नातक , स्नातकोत्तर की डिग्री ले रहे है । जेल में संगीत ,योग ,पेंटिंग ,कविता, गीत गायन द्वारा उनकी आंतरिक चेतना को जागृत किया जा रहा है । इतना ही नहीं बांका कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा हार्डकोर नक्सलियों को भी आत्मनिर्भर एवं स्वराज की तलाश में मशरूम उत्पादन ,मुर्गी पालन , गोपालन , बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो बाद में सुधार गृह से बाहर निकलने के बाद अपराध क्षेत्र में ना जाकर, स्वरोजगार व आत्मनिर्भर होकर समाज एवं विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें । बांका जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने बताया कि पी एम जी दिशा द्वारा कैदियों को साक्षर किया जा रहा है। जेल में कई कार्यक्रम के माध्यम से कैदियों के अंदर सोई हुई चेतना को मानव कल्याण के लिए जगाया जा रहा है। बांका जेल में 989 कैदी हैं जिसमें 558 पुरुष तथा 31 महिलाएं कैदी है। जिसमे 2दर्जन से अधिक हार्डकोर नक्सली भी है ।जेल के संगीत साज में तबला वादक, हारमोनियम वादक हार्डकोर नक्सली हैं ,तथा लाल टोपी पहने हुए मुजफ्फरपुर जेलब्रेकिंग का मुख्य अभियुक्त । पी एम जी दिशा द्वारा साक्षर बनकर नयी जिन्दगी जीने की दिशा की ओर अग्रसर हो रहे है । जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ,कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान मुनेश्वर कुमार ने बताया कि हमारे यहां किसानों के साथ-साथ समाज के मुख्यधारा से भटके लोगों को भी स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए बकरी पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाता है। वरीय वैज्ञानिक मुनेश्वर कुमार कृषि विज्ञान केंद्र बांका , पशुपालन वैज्ञानिक धर्मेंद्र कुमार मुख्यधारा से जुड़े माइकल टुडू ने कहा कि वो 4 वर्ष तक हत्या के आरोप में जेल में रहा जेल में पीएमजी दिशा द्वारा ज्ञान प्राप्त कर ,के भी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर बकरी पालन करके सही जिंदगी जी रहा है। आज मुर्गी पालन के लिए उन्हें के वी के द्वारा चूजा भी दिया गया है। माईकल टुडु ने बिहार मे मुख्य धारा से भटके लोगों से अपील भी किया कि लोग सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ ले । देश के एक अच्छे नागरिक बन कर अपने परिवार के साथ सही जिन्दगी जीने की बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *