राष्ट्रीय

संजय सिन्हा ने पश्चिम बर्दवान के डीएम विभु गोयल को किया सम्मानित,पत्रकारों को उचित हक देने की मांग की

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पश्चिम बर्दवान जिले के नए जिलाधिकारी विभु गोयल से मीडिया पर्सनैलिटी और प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के सेक्रेटरी जनरल  संजय सिन्हा ने उनके कार्यालय में उनसे मुलाकात की.सबसे पहले संजय सिन्हा ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी.विभु गोयल ने हाल ही में पश्चिम बर्दवान जिले के जिलाधिकारी के तौर पर पदभार संभाला है और कोरोना महामारी के इस समय में प्रेरक और बेहतर कार्य कर रहे हैं.लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वह हालात का जायजा ले रहे हैं और प्रशासन की तरफ से जो भी सहयोग हो सकता है,करने के आदेश अपने अधिकारियों को दे रहे हैं.अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले अधिकारियों के साथ भी वह सामंजस्य बिठाने का प्रयास कर रहे हैं.संजय सिन्हा ने जिलाधिकारी विभु गोयल से पत्रकारों के कल्याण के लिए भी कार्य करने का अनुरोध किया.ज्ञात हो कि प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां के पत्रकारों को कोरोना योद्धा का खिताब दिया,इसलिए जिले के पत्रकारों को उचित सहयोग मिले. डी एम विभु गोयल ने भरोसा दिलाया कि इस दिशा में कार्य होगा.