आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पश्चिम बर्दवान जिले के नए जिलाधिकारी विभु गोयल से मीडिया पर्सनैलिटी और प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने उनके कार्यालय में उनसे मुलाकात की.सबसे पहले संजय सिन्हा ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी.विभु गोयल ने हाल ही में पश्चिम बर्दवान जिले के जिलाधिकारी के तौर पर पदभार संभाला है और कोरोना महामारी के इस समय में प्रेरक और बेहतर कार्य कर रहे हैं.लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वह हालात का जायजा ले रहे हैं और प्रशासन की तरफ से जो भी सहयोग हो सकता है,करने के आदेश अपने अधिकारियों को दे रहे हैं.अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले अधिकारियों के साथ भी वह सामंजस्य बिठाने का प्रयास कर रहे हैं.संजय सिन्हा ने जिलाधिकारी विभु गोयल से पत्रकारों के कल्याण के लिए भी कार्य करने का अनुरोध किया.ज्ञात हो कि प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां के पत्रकारों को कोरोना योद्धा का खिताब दिया,इसलिए जिले के पत्रकारों को उचित सहयोग मिले. डी एम विभु गोयल ने भरोसा दिलाया कि इस दिशा में कार्य होगा.
Related Articles
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का पर्व छठ,पटना,मुंबई और दिल्ली में दिखा आस्था का अनूठा नजारा
Spread the loveसूर्योदय के साथ छठ महापर्व का प्रात:कालीन अर्घ्य देश के कई हिस्सों में शुरू हो चुका है। बिहार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पटना के पाटीपुल घाट पर गंगा किनारे छठ की पूजा कर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।कुछ श्रद्धालुओं ने पटना कॉलेज घाट में सूर्यदेव की पूजा की। दिल्ली में […]
Asansol MP by Election: कोबिड गाइडलाइन के मुताबिक ही होगा चुनाव: डीएम
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:आसनसोल में लोकसभा उप चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है।आज पश्चिम बर्दवान के डी एम कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की डीएम एस अरुण प्रसाद और पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने।दोनो अधिकारियों ने बताया कि कॉविड के नियमों का पालन करते हुए ही चुनाव कराया जाएगा।12 अप्रैल को चुनाव […]
अंडाल:सूरज नाथ मेमोरियल ट्रस्ट ने किया नौनिहालों,शिक्षकों और विभूतियों को सम्मानित
Spread the loveअंडाल‘ शिक्षक दिवस के मौके पर अण्डाल के चित्तरंजन इंस्टीट्यूट हॉल में सूरज नाथ दूबे मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित समारोह में अतिथियों ने विद्यार्थियों,शिक्षकों और विशिष्ट जनो को संबोधित करते हुए कहा कि, जीवन के हर मुश्किलों को गुरु ही आसान बनाता है और आपको सही रास्ता दिखाता है,लिहाजा गुरु को […]