क्राइम

दिन के उजाले में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर ने गल्फरबाड़ी पुलिस को दी चुनौती

Spread the love
  1. निरसा/धनबाद,ख़ास बात इंडिया: गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एगारकुंड उत्तर पंचायत में शुक्रवार को दिन के उजालो में चोरों ने भोला साव के घर में लाखों के चोरी करके गल्फरबाड़ी पुलिस को एक बहुत बड़ी चुनौती दे दिया है। दिन के उजालों में चोरी के घटना घटित हुआ मतलब क्षेत्र में पुलिस के पुलिसिंग लीपापोती है। प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोची टोला निवासी भोला साव अपने मां के साथ मैथन डैम में गुरु पूर्णिमा स्नान करने गया था । घर पर कोई नहीं था। छठ पर्व में पत्नी व दोनों बच्चे मायके गयी हुई थी। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और अलमीरा और शोकेस का भी ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान व जेवरात लेकर चंपत हो गया। भुक्तभोगी भोला साव ने बताया कि मैथन डैम से दिन के समय स्नान कर जब घर वापस लौटा तो देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अलमीरा से सोकेश का सामना बिखरा पड़ा है। जहां से सोने का मांगटीका, सोने का अंगूठी , 29 हजार रुपये नगद सहित एलईडी टीवी आदि पर हाथ साफ कर लिया। नजारा को देखकर पैर से जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी गल्फरबाड़ी पुलिस को दिया गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। आपको बता दें की गल्फरबाड़ी पुलिस इन दिनों चोरी के कोयला, बालू, लोहा, मैंगनीज पत्थर के कारोबार क्षेत्र में होने से अधिक व्यस्त रहती है। ओपी के पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी राष्ट्रीय राज्य मार्ग (NH2) में दिन के समय हो या रात में अपनी सेवा देती है। अवैध धंधे बाजो को पनाह देने में लगी रहती है। इधर अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं । और अब चोर भी दिन के उजालों में चोरी कर पुलिस को चुनौती देने में लगा है। और पुलिस हाथ मलते रह जाती है ।ज्ञात हो कि गलफरबाड़ी ओपी के समीप दो मोटरसाइकिल सवार ने एक महिला से लाखों रुपए का कैशबैक छिनतई कर फरार हो गया। और पुलिस अबतक मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी। इधर क्षेत्र में चर्चा बना है कि लोग सुरक्षित नही है। अपनी सेवा व रक्षा स्वम् करनी होगी चुकि पुलिस अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने में व्यस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *