इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या सोमवार को 22000 के पार पहुंच गई. देश में सिंध प्रांत में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपने दैनिक बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 30 मरीजों ने दम तोड़ा है और 907 नए मामले आए हैं जिससे मृतक संख्या बढ़कर 22,007 और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,49,175 हो गई है.
नए मामलों में सबसे अधिक 595 मामले सिंध प्रांत से हैं. कोरोनावायरस ने प्रांत को बहुत प्रभावित किया है। सिंध प्रांत से अब तक 3.07 लाख से अधिक मामले आए हैं। पाकिस्तान में टीकाकरण मुहिम के जोर पकड़ने के साथ रविवार को चीन निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की 15.5 लाख खुराकें प्राप्त हुईं.साइनोवैक टीके की खुराक प्राप्त होने के बाद योजना मंत्री एवं एनसीओसी प्रमुख असद उमर ने ट्वीट कर बताया कि पिछले सप्ताह रोजाना टीके की 332,877 खुराकों के साथ 23 लाख से अधिक खुराकें दी गईं, जो अब तक किसी भी सप्ताह में दी गई खुराकों से अधिक है.पाकिस्तान में संक्रमण दर 20 अप्रैल के 11.63 प्रतिशत से सुधरकर 2.61 प्रतिशत हो गई है। देश में अब तक 8,93,148 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और 34,020 मरीजों का इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इस साल के अंत तक देश की सात करोड़ की आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य है और करीब 1.3 करोड़ खुराकें दी गई हैं.(भाषा)

account exchange https://accounts-marketplace.live
account buying platform https://buy-accounts-shop.pro/
website for selling accounts https://buy-accounts.live