राष्ट्रीय

Chhath 2021: समाज सेवी कृष्णा प्रसाद ने रचा इतिहास,प्रभु छठ घाट पर दिखी आस्था की अनुपम छटा

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:उगते हुए भास्कर देव को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महा पर्व छठ खत्म हुआ,लेकिन आसनसोल के प्रभु छठ घाट पर ली क्लब के सचिव और विशिष्ट समाज सेवी कृष्णा प्रसाद ने जो इतिहास रचा,वह लंबे समय तक याद रह जाएगा.यूं तो पिछले कई वर्षों से यहां छठ पूजा पर अर्घ्य देने छठव्रती उपस्थित होते हैं,लेकिन इस बार यहां आस्था की एक अनुपम छटा दिखी.इसके पीछे कृष्णा प्रसाद की मेहनत साफ झलक रही थी.देव भूमि ऋषिकेश और हरिद्वार का पावन गंगाजल लाकर पहले तो उन्होंने इस पवित्र छठ घाट का शुद्धिकरण किया और इस स्थान को एक नई गरिमा दी,इसके बाद छठ घाट के रूप में इसकी जो साज सज्जा की गई,वह अतुलनीय है.इस साज सज्जा ने अंततोगत्वा चार धाम की याद दिला दी.एक तरफ मंच पर शहर की हस्तियों की उपस्थिति,उनका सम्मान,दूसरी तरफ मंत्रोच्चार और संध्या आरती और घाट पर अर्घ्य देते छठ व्रती….आस्था का एक अनुपम दृश्य था.इसके पीछे कृष्णा प्रसाद और उनके सहयोगियों की मेहनत है.ऐसा प्रतीत होता है कि आसनसोल में चार धाम बनाने की उनकी मंशा जल्दी ही पूरी होगी.इस बार प्रभु छठ घाट पर सभी ने इसे अनुभव किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *