समाचार

जामताड़ा में दुर्गापूजा को लेकर हुई शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक

Spread the love

जामताड़ा,ख़ास बात ndia, गौतम ठाकुर की रिपोर्ट:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा  फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में एसजीएसवाई प्रशिक्षण सभागार में आगामी दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक संपन्न; कोविड 19 से बचाव की तैयारियों के साथ सादगी से दुर्गा पूजा मनाने का बैठक में निर्देशकोविड के नए केस की संख्या में गिरावट आई है लेकिन यह समय लापरवाही बरतने का नहीं है। दुर्गा पूजा में सभी पूजा पंडालों में काफी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना होगी। ऐसे में कोई चूक ना हो यह हमलोगों का दायित्व भी है- उपायुक्तआज दिनांक 08.10.2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा  फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में एसजीएसवाई प्रशिक्षण सभागार में आगामी दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई।बैठक में दुर्गा पूजा सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने हेतु जिले के प्रबुद्धजनों के साथ विचार विमर्श कर जिले वासियों को दुर्गापूजा की शुभकामना उपायुक्त द्वारा दी गई।विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा सादे समारोह में कोविड 19 प्रोटकॉल को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा। साथ ही कोविड 19 उचित व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जामताड़ा सहित पूरे देश में कोविड के नए केस की संख्या में गिरावट आई है लेकिन यह समय लापरवाही बरतने का नहीं है। दुर्गा पूजा में सभी पूजा पंडालों में काफी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना होगी। ऐसे में कोई चूक ना हो यह हमलोगों का दायित्व भी है। प्रथम वेव के कमजोर होते ही लोगों ने लापरवाही शुरू कर दी जिसके कारण कोविड के दूसरे वेव में पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया बेड, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाई सभी की कमी हो गई। ऐसे में इसकी पुनरावृति ना हो इसलिए आप सभी लोगों का दायित्व समाज के प्रबुद्धजनों को अपने स्तर से लोगों को जागरूक करना होगा।उन्होंने कहा कि अगर सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोविड को लेकर जो भी सख्ती किया गया वह जिलेवासियों के भलाई के लिए हैं आगे भी जो गाइड लाइन आ रही है उसे सभी को फॉलो करना है। उन्होंने कहा कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। यह आपकी स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए है।उपायुक्त ने कहा कि जुलूस निकालने पर तथा पूजा पंडाल के भीतर 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। पंडाल में जोर-जोर से लाउडस्पीकर पर गाना बजाना वर्जित रहेगा। सिर्फ मंत्रोच्चारण की अनुमति रहेगी। किसी भी पूजा पंडाल के आसपास फूड स्टॉल इत्यादि नहीं लगाया जाएगा। भंडारा का आयोजन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया पर उड़ने वाले किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देकर इसकी सूचना तत्काल निकटतम थाना को देंगे। शरारती तत्वों के साथ जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा।उपायुक्त ने कहा कि सभी पूजा समिति यह सुनिश्चित करें कि पंडाल के आसपास भीड़ एकत्रित नहीं हो। अप्रत्याशित भीड़ होने का अनुमान हो तो पूजा समिति इसकी सूचना जिला प्रशासन को देंगे। पंडाल में सिर्फ ऐसे व्यक्तियों को प्रवेश मिलेगा जिन्होंने फेस कवर या मास्क लगाया होगा। पंडाल के अंदर पुजारी भी फेस कवर एवं मास्क लगाकर रहेंगे। पंडाल के प्रवेश स्थल पर हैंड सेनीटाइजर तथा आगंतुकों का बॉडी टेंपरेचर नापने की व्यवस्था अनिवार्य होगी।पूजा पंडाल को तीन तरफ से घेर कर रखना होगा। दर्शनार्थी केवल दूर से ही दर्शन करेंगे। इसके लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। पूजा पंडाल में किसी प्रकार के तोरणद्वार या स्वागत द्वार का निर्माण नहीं किया जाएगा। प्रतिमा की ऊंचाई 5 फीट से अधिक नहीं होगी। समिति सदस्य, संचालक, कार्यकर्ता जो पूजा के समय पंडाल में उपस्थित रहेंगे उनके लिए कोविड-19 टीका का एक खुराक लेना अनिवार्य होगा। पंडाल में समिति सदस्य, संचालक, कार्यकर्ता सहित किसी भी समय 25 व्यक्ति से अधिक को रहने की अनुमति नहीं होगी। किसी प्रकार के सांस्कृतिक या मनोरंजन कार्यक्रम, सार्वजनिक स्थान पर गरबा या डांडिया का आयोजन तथा रावण के पुतले का दहन नहीं किया जाएगा।मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने सभी थाना प्रभारी को अपने थाना क्षेत्र में शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 10-10 वॉलंटियर चुन लें वे लोग काम करेंगे। पूजा हेतु मंदिर में क्रमबद्ध होकर बारी बारी से प्रवेश दें। महिला वॉलंटियर भी हो ताकि महिलाओं को असुविधा ना हो। साथ ही सभी पूजा पंडाल क्षेत्रों में बराबर गश्ती वाहन भ्रमणशील रखेंगे ताकि किसी अप्रिय घटना न घटित हो। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ी है।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय ने कहा*कि पूजा समिति के सभी चौकस रहेंगे ताकि माहौल खराब न हो। यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बच्चे पंडाल में ना जाएं।.इसमौके पर उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, जामताड़ा एवं नाला, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *