राष्ट्रीय

सम्मान:वर्ल्ड टीचर्स डे के मौके पर ख़ास बात मीडिया ग्रुप ने सालेहा परवीन को विद्या रत्न लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा

Spread the love
  • आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:टीचिंग के क्षेत्र में लंबे अरसे तक सेवा देने वाली सालेहा परवीन को वर्ल्ड टीचर्स डे के मौके पर मंगलवार को विद्या रत्न लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2021 से नवाजा गया.सामाजिक संस्था ख़ास बात वेलफेयर सोसायटी और ख़ास बात मीडिया ग्रुप की ओर से उन्हें,उनके घर जाकर यह सम्मान दिया गया.ख़ास बात मीडिया ग्रुप के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ और संस्था के अध्यक्ष संजय सिन्हा,सेक्रेटरी मोहम्मद साजिद हुसैन,आदिल मुकीम और सौरव शर्मा ने यह सम्मान उन्हें प्रदान किया.गौरतलब है कि सालिहा परवीन ने 39 सालों तक बतौर टीचर अपनी सेवा दी.रानीगंज के बाद उन्होंने आसनसोल रहमानिया उर्दू हाई स्कूल में अपनी सेवा दी और यहीं से रिटायर हो गईं.संजय सिन्हा के मुताबिक,अपनी संस्था की तरफ से ऐसे लोगों पर हम ख़ास ध्यान रखते हैं,जो समाज के लिए बेहतर काम कर रहे हैं.शिक्षकों का रोल समाज में बेहद महत्वपूर्ण होता है,लिहाजा शिक्षकों को उचित सम्मान मिलना चाहिए.

3 Replies to “सम्मान:वर्ल्ड टीचर्स डे के मौके पर ख़ास बात मीडिया ग्रुप ने सालेहा परवीन को विद्या रत्न लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *