जेके नगर,ख़ास बात इंडिया,पार्थ बनर्जी की रिपोर्ट:आए दिन गुलाब की तबाही से बेहाल स्थानीय लोगों के बीच पहुंची आसनसोल दक्षिण की एमएलए अग्निमित्र पौल, उन्होंने जायजा लिया, किस तरह का नुकसान हुआ. आम आदमी के बीच चलबलपुर स्थित आदिवासी पाड़ा में आदिवासियों, महिलाओं के बीच बांटी गई साड़ी. उनका कहना है गुलाब ने छीन ली है सभी के रोजगार. हमसे जो मदद बन सका ,मैं लेकर आई हूं ,सबके बीच .इस मौके पर उन्होंने जमकर राज्य सरकार की निंदा की. इस प्रोग्राम के दौरान उनके साथ उपस्थित थे जीत बनर्जी .उन्होंने ही एमएलए को मिलवाया पीड़ित परिवारों से .
