प्रादेशिक

तीन दिन पहले कोनार नदी में बहा युवक रमेश राम का शव दामोदर नदी में मिला

Spread the love

गोमिया,ख़ास बात इंडिया:बेरमो के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कोनार नदी के रेलवे पुल से जाने के क्रम में रमेश राम करीब 50 फीट नीचे कोनार नदी गिर गया था। बीते तीन दिन पहले बहा युवक रमेश राम का शव चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के टीएससी बस्ती के नीचे दामोदर नदी में शनिवार को मिला । शव को चंद्रपुरा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर डीवीसी अस्पताल के मर्चरी घर में रखवा दिया है। बीते दिनों गुलाब तूफान के कारण भारी बारिश में दामोदर नदी अपने उफान पर थी और नदी में गिरने से अपने आप को संभाल नहीं सका इसी बीच उक्त युवक पुल से गिरने के कारण बह गया।

मृतक के चाचा विजय राम ने बताया कि गुरुवार को वह शौचालय करने गया था इसी बीच नदी में अधिक पानी होने के कारण पुल के ऊपर से पानी देख रहा था। पुल में बना हॉल से गिर जाने के कारण वह बह गया। पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया.शव मिलने की सूचना किसी ने परिजनों को दी और शव को आकर पहचान की.

इस घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

One Reply to “तीन दिन पहले कोनार नदी में बहा युवक रमेश राम का शव दामोदर नदी में मिला

  1. На нашем сайте доступны свежие промокоды для Lamoda. Примените их, чтобы сделать выгодную покупку на популярные товары. Все промокоды проверяются ежедневно, чтобы вы всегда могли воспользоваться лучшими предложениями.
    https://lamoda.fashionpromo.ru

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *