आसनसोल/रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:सड़के किसी भी शहर की लाईफ लाईन होती है . मगर आसनसोल शिल्पांचल के कई इलाको मे सड़को की हालत इतनी जर्जर है कि लोगों को आने जाने मे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .खासकर बारिश के मौसम मे तो खस्ताहाल सड़कों ने लोगों की परेशानीयो को कई गुना बढ़ा दीया है.ऐसा ही कुछ हाल रानीगंज के भगत सिंह मोड़ इलाके का है. यहां आसनसोल की तरफ जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग दो के बगल मे जो सर्विस रोड है उसकी हालत इतनी जर्जर है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैै. स्थानीय लोगों का कहना है कि रानीगंज मे प्रवेश करने का यही एकमात्र रास्ता है . मगर यहां की सड़क की हालत कुछ ऐसी है कि आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है . हमारे संवाददाता ने जब स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि इस सड़क पर वाहन लेकर चलना तो जैसे हादसे को आमंत्रण देने जैसा है . लोगो ने बताया कि कल ही यात्रीयो से भरी एक टोटो इस जगह पर पलट गयी थी । गनीमत है कि किसी को चोट नही आयी लेकर सड़क की जर्जर हालत के कारण सब आतने आतंकित है कि यहां से पैदल ही गुजरना पसंद करते हैं . हमने इस मार्ग से आने जाने वाली कुछ छात्रायो से बात की तो उन्होंने भी बताया कि उनको इस सड़क से आने जाने मे इतना डर लगता है कि वह यहां पैदल ही चलना पसंद करते हैं क्योंकि छोटे से छोटा वाहन भी यहां पलट सकता है.लोगों का कहना है कि कल जो टोटो यात्रीयो को लेकर पलटी थी वह कोई एकमात्र घटना नहीं थी . ऐसे हादसे इस जगह पर होते ही रहते हैं और इन सबकी वजह है. खस्ताहाल सड़क । वहीं इस मार्ग पर टोटो आटो चलाने वाले भी रास्ते की जर्जर हालत को लेकर परेशान है . हमारे संवाददाता के साथ बातचीत के क्रम मे वाहन चालकों ने अपनी परेशानी बयां की । उन्होंने कहा कि सड़क की जो हालत हो गयी है उससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैै. साथ ही सड़को की ऐसी स्थिति के चलते उनके वाहनो को भी खासा नुकसान पंहुचता हैै. क्या वाहन चालक क्या आम नागरिक सभी रानीगंज के भगत सिंह मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग दो के नीकट सर्विस रोड की जर्जर हालत से परेशान है और सरकार से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की अपील कर रहे हैं.
Related Articles
मजदूरों के प्रति प्रबंधन कतई गंभीर नहीं -:निखिल सोरेन
Spread the loveगोमिया,ख़ास बात इंडिया:गोमिया प्रखंड अंतर्गत टीटीपीएस परियोजना के प्रशासनिक गेट के समक्ष कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 22 दिसंबर को झारंखड जेनरल कामगार यूनियन के द्वारा यूनियन के 6 सूत्री मांगों को लेकर 72 घटे का उपवास कार्यक्रम की शुरूआत हुई। कार्यक्रम मे यूनियन के अध्यक्ष निखिल सोरेन ने कहा टीटीपीएस प्रबंधन मजदूरो […]
158 प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की सिफारिश, सीएम हेमंत सोरेन संग बैठक में बड़ा फैसला
Spread the loveरांची:झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने एक बैठक में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने 158 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने की सिफारिश की है। सचिवालय में बैठक के दौरान उन्होंने ये फैसला लिया। जानिए पूरा मामला।रांची : झारखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य के 17 जिलों के 158 प्रखंड […]
लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा पटना में होने वाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर की गई अहम बैठक
Spread the loveभागलपुर,ख़ास बात इंडिया:लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा अठाइस नवंबर को पटना में आयोजित होने वाली स्थापना दिवस को लेकर आज भागलपुर में भी इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक रखी गई, इस बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे, इस कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष सप्त ऋषि पांडे ने मीडिया […]