ख़ास बात इंडिया रिपोर्टरआसनसोलोल:आसनसोल मुख्य बाजार इलाका भी बारिश के कारण जलमग्न रहा.दुर्गापूजा को देखते हुए दुकानदारों ने सामान स्टॉक कर लिया था,लेकिन दुकानों और गोदामों में पानी घुस गया और काफी बरबादी भी हुई. एन एस रोड में एक बड़ा गड्ढा हो गया,जिससे लोग भयभीत हो गए.खबर पाकर आसनसोल नगर निगम के अभियंता और प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य डॉक्टर अमिताभ बसु भी यहां पहुंचे और जायजा लिया.प्रशासन की ओर से लोगों की मदद की जा रही है.
