

वसीम खान की रिपोर्ट
कुल्टी:कुल्टी के बहुत सारे इलाके में भारी बारिश से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. कच्चे मकानों में रहने वाले काफी ज्यादा डरे हुए हैं.गुलाब साइक्लोन ने मचाई हर तरफ तबाही. 24 घंटे तक लगातार बारिश होने पर लोगो में काफी परेशानी देखने को मिली .कितने घरों में बारिश का पानी घुस गया और कितने घर तूफानी बारिश में गिर गए. बारिश की वजह से आम इंसान के रोजगार पर असर पड़ता दिखा. प्रशासन और नगर निगम की टीम सहायता में लगी रही.