राष्ट्रीय

Cyclone Gulab: आसनसोल के ज्यादातर इलाके जलमग्न,लगातार हो रही बारिश,देखिए कुछ खास तस्वीरें

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:कुदरत अपना कहर बरपा रही है.साइक्लोन के कारण पश्चिम बंगाल में भी लगतार बारिश हो रही है.आसनसोल के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो चुके हैं.रेलपार,कल्याणपुर हाउसिंग,हिंदुस्तान पार्क,इस्माइल में घरों में पानी घुस चुका है,बिजली कट चुकी है और लोग परेशान हैं.रेलपार के बेल डांगा,मुसद्दी मोहल्ला, ओके रोड,राम किशुन डंगाल आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोग भागकर आसपास के स्कूलों और इमारतों में शरण लिए हुए हैं,लेकिन उन्हें डर है कि अगर बारिश नहीं रुकी तो वहां भी बचना मुश्किल हो जाएगा.