धर्म एवं ज्योतिष

जीवित्पुत्रिका व्रत:बराकर में बच्चो की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने की जीवित्पुत्रिका व्रत

Spread the love

बराकर,ख़ास बात इंडिया,रामबाबू साव की रिपोर्ट:बराकर व आस पास की माताओं ने अपने संतानों की लंबी आयु के लिए किया जीवित्पुत्रिका ब्रत.मालूम हो कि अपने अपने संतानों की सभी तरह की बाधाओं को दूर करने तथा उनकी लंबी आयु के लिए सभी माताओं ने जीवित्पुत्रिका अर्थात जिउतिया ब्रत किया ।इस ब्रत के लिए मंगलवार नहाय खाय के साथ आरम्भ हुआ तथा आज बुधवार को निर्जला उपवास रही ।दोपहर बाद सभी महिलाएं बराकर नदी तट पहुचकर स्नानादि करके नए बस्त्र पहनकर अपने अपने ब्राह्मणों से ब्रत कथा सुनने बैठी ।इस दौरान लगातार हो रही वर्षा तथा गुलाब चक्रवात के कारण इस वर्ष नदी तट पर भीड़ कम हुआ ।मालूम होकी पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी को लेकर मातायें अपने अपने घर पर ही स्नाननादि करके ब्रत की कथा को सुना था और इस वर्ष भी वर्षा के कारण भीड़ कम हुई ।कथा के अनुसार एसी मान्यता है कि इस ब्रत को बिधि पूर्वक करने से संतानों की आयु लंबी होती है तथा उनके जीवन मे आने वाली सभी तरह की बाधायें दूर हो जाती है.