समाचार

बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित

Spread the love

कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:कुल्टी विधानसभा में बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षा में पास करने वाले बच्चों को सम्मानित किया  गया.मुख्य अतिथियों को फूलो का गुलदस्ता और शॉल देकर सम्मानित किया गया. बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में प्रोग्राम किया गया .बच्चो में काफी खुशी देखने को मिली. मुख रूप से उपस्थित थे कुल्टी एसीपी उमर अली मोल्ला. श्री मोल्ला  बच्चो को लेकर काफी भावुक हुए और उन्हों ने कहा की बच्चो को आने वाले भवीष में आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षा देना बहुत ही जरूरी है .हर माता पिता अपने बच्चों को शिक्षा ज्यादा से ज्यादा दिलाए उनका भविष्य ही देश के नाम को रोशन करता है .इस मौके पर मौजूद थे एसीपी उमर अली मोल्ला, बराकर फारी के परभारि सीतल नाग कुल्टी ट्रेफिक प्रभारी सुभेंदु चैटर्जी बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल और उनकी पूरे चैंबर के मेंबर मौजूद थे.