कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:कुल्टी विधानसभा में बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षा में पास करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया.मुख्य अतिथियों को फूलो का गुलदस्ता और शॉल देकर सम्मानित किया गया. बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में प्रोग्राम किया गया .बच्चो में काफी खुशी देखने को मिली. मुख रूप से उपस्थित थे कुल्टी एसीपी उमर अली मोल्ला. श्री मोल्ला बच्चो को लेकर काफी भावुक हुए और उन्हों ने कहा की बच्चो को आने वाले भवीष में आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षा देना बहुत ही जरूरी है .हर माता पिता अपने बच्चों को शिक्षा ज्यादा से ज्यादा दिलाए उनका भविष्य ही देश के नाम को रोशन करता है .इस मौके पर मौजूद थे एसीपी उमर अली मोल्ला, बराकर फारी के परभारि सीतल नाग कुल्टी ट्रेफिक प्रभारी सुभेंदु चैटर्जी बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल और उनकी पूरे चैंबर के मेंबर मौजूद थे.
Related Articles
हावड़ा के श्यामपुर में आयोजित हुआ उल्टा रथ;लोगों में दिखा उत्साह
Spread the loveहावड़ा:चारों तरफ उल्टा रथ की उल्टा रथ समारोह पूरे राज्य में आयोजित किए जाते हैं। हावड़ा का श्यामपुर भी इस में पीछे नहीं है। हावड़ा ग्रामीण पंचायत के उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे श्रीधर मंडल ने हावड़ा श्यामपुर के राधा नगर में इस्कॉन मंदिर के सहयोग से एक भव्य रथ समारोह […]
आसनसोल से अवैध होर्डिंग्स हटाए गए,जरूरत पड़ने पर प्राथमिकी भी भी लिखवाई जाएगी
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया: आसनसोल नगर निगम की तरफ से आसनसोल बस स्टैंड सहित कई स्थानों से अवैध होर्डिग हटा दीए गए.इस संदर्भ मे आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य अभिजित घटक ने कहा कि प्रशासनिक बोर्ड बनने के बाद उनको जानकारी मिली कि आसनसोल जमुड़िया रानीगंज कुलटी आदि क्षेत्रों मे कई […]
नियामतपुर मर्चेंट चैंबर ने किया कुल्टी के नए ट्रैफिक ओसी को सम्मानित
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया:नियामतपुर मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों द्वारा ट्रैफिक ओसी शुभेन्दु चटर्जी के तबादला होने पर उनको कार्यालय मे जाकर चेम्बर सदस्यों सम्मानित करते किया और उनके स्थान पर पदभार ग्रहण किए नए ट्रैफिक ओसी, इम्तियाजुल हक को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ।इस दौरान कुल्टी सर्किल के […]