आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट शाहबाज हुसैन खान को ख़ास बात मीडिया ग्रुप ने सम्मानित किया.शुक्रवार को मीडिया ग्रुप के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा ने अपने सहयोगियों :साजिद हुसैन,आदिल, निकहत परवीन,राजन सिंह,सुखमय बाउरी तथा मौमीता नायक के साथ मिलकर शाहबाज हुसैन खान को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया.इस दौरान बातचीत के क्रम में शाहबाज ने बताया कि आत्मरक्षा के लिए कराट का प्रशिक्षण सभी को लेना चाहिए,विशेषकर लड़कियों को.
