आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल सबडिविजन मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन,INTTUC के संयोजक राजू अहलूवालिया को ख़ास बात मीडिया ग्रुप ने श्रम रत्न सम्मान देकर विभूषित किया.मीडिया ग्रुप के कार्यालय में राजू अहलूवालिया को सरोपा,स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ग्रुप के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा ने.साथ में थे एडवाइजर गुरमीत सिंह,ख़ास बार एनजीओ के सचिव साजिद हुसैन,सदस्य आदिल,सह सचिव राजन सिंह,सुखमय बाउरी, निकहत परवीन,मौमिता नायक आदि.
