राष्ट्रीय

पर्वतारोहण:हिमाचल के दुर्गम पहाड़ पर चौदह हजार फुट की ऊंचाई पर चढ़ने वाले अमन बरनवाल को ख़ास बात मीडिया ग्रुप ने किया सम्मानित

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:कुल्टी के चिनाकुडी जैसे छोटे से इलाके में रहने वाले युवा पर्वतारोही अमन बरनवाल का इरादा बहुत बड़ा है.14 सितंबर 2021 को उसने हिमाचल प्रदेश के दुर्गम पहाड़ पतलासु पर 14 हजार फुट ऊपर चढ़कर एक मिसाल कायम की है.इस से पहले भी अमन केदारनाथ के पहाड़ पर 12 हजार 500 फुट चढ़कर तिरंगा फहरा चुका है.इस सफलता पर ख़ास बात मीडिया ग्रुप ने उसे सम्मानित किया.ख़ास बात इंडिया के कार्यालय में ख़ास बात मीडिया समूह के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा ने अमन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.संजय सिन्हा के साथ उनके सहयोगी विवेक दे,सुखमय बाउरी,संचिता मंडल और टीपू सुलतान भी उपस्थित थे.संचिता मंडल ने अमन के साथ बातचीत की जिसमे उसने बताया कि उसका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्वतारोहण करने का है.वह स्थानीय प्रशासन और सरकार से मदद की अपेक्षा रखता है.उसके गोपाल लाल बरनवाल अपने पुत्र की इस सफलता पर गौरवान्वित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *