कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:कुल्टी ब्लोक तृणमूल कांग्रेस की ओर से मंगलवार को मिठानी में एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया.इस कर्मी सभा का आयोजन पाचिम बर्दवान तृणमूल कॉंग्रेस के चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी के आह्वान पर किया गया. कर्मी सभा मे पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष बिधान उपाध्याय ,महिला जिला अध्यक्ष मिनती हाजरा मुख्य रूप से उपस्थित थे. कुल्टी ब्लोक तृणमूल की ओर से मुख्य अथितियों को सम्मानित किया गया। कर्मी सभा मे पूरे कुल्टी ब्लोक तृणमूल के सभी मोर्चे के अध्यक्ष एव कार्यकर्ता और कर्मी शामिल हुए. कर्मी सभा को संबोधित करते हुवे जिला चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी ने कुल्टी से पार्टी की हार को अपनी हार नही कहकर पार्टी और संगठन की हार कहा. जहा कुछ गद्दारों ने पार्टी के साथ बिस्वाश घात किया। जिन्हें कभी भूला नही जाएगा. वही उन्होंने कहा कि पार्टी किसी की जागीर नही जो जब चाहे वैसे कर सके। जो संगठन के लिए कार्य करेगा वही कर्मी पार्टी का होगा. जिसे देखो वो ही नेता बनने चला है। उनका सीधा इशारा आने वाले नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुवे पार्टी कार्यकर्ता और नेताओ को जानना था। वही उन्होंने आगे कहा कि बिधान सभा चुनाव में कुल्टी के 28 वार्डो में मात्र 8 वार्डो में पार्टी ने बढ़त बनाई बाकी 20 वार्डों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे जो नेता सोच रहा है कि मेरे बदले मेरी पत्नी या पति को टिकट मिल जाये वो सपना है। पार्टी के लिए कार्य करने वाले कर्मठ कार्यकर्ता ही टिकट का हकदार होगा. कुल्टी से हार के बाद तृणमूल की पहली कर्मी सभा मे नेताओ ने अपनी भड़ास को जमकर पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने रखी. इस दौरान तृणमूल के पूर्व पार्षद सहित बड़ी संख्या में महिला कर्मी शामिल थे.
