आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:तृणमूल कांग्रेस जबसे सत्ता में आई है,ट्रांसपोर्ट की सुविधा में काफी बढ़ोतरी हुई है.वाम फ्रंट के जमाने में इतनी सुविधा नहीं थी.ये कहना है तृणमूल से जुड़े श्रमिक संगठन INTTUC के आसनसोल सबडिविजनल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के संयोजक राजू अहलूवालिया का.मंगलवार को राजू अहलूवालिया आसनसोल स्थित ख़ास बात इंडिया में हमारे एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा से बातचीत के क्रम में अपना मंतव्य रख रहे थे.उन्होंने ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में पश्चिम बर्दवान जिले में बेहतर कार्य का श्रेय कानून मंत्री मलय घटक को दिया.उन्होंने विकास कार्य के लिए मलय घटक के अवदान की चर्चा की.बातचीत के क्रम में राजू अहलूवालिया ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.स्टूडियो में मौजूद थे ख़ास बात मीडिया समूह के सदस्य गण: मोहम्मद साजिद हुसैन,राजन सिंह,सुखमय बाउरी,गुरमीत सिंह और मोहम्मद आदिल.
