समाचार

कुल्टी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पौधारोपण और सफाई अभियान

Spread the love

कुल्टी,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट: भारतीय जनता पार्टी कुल्टी मंडल दो के अध्यक्ष अमित घोष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवश को सेवा सप्ताह के रूप में पालन कियाा. इस दौरान भाजपा कुल्टी के बिधायक डॉ अजय पोद्दार मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान कुल्टी क्लब स्थित सड़क पर सफाई अभियान के साथ कुल्टी गोल्फ ग्राउंड के मॉर्निंग वाकर संस्था के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.वही स्कूल ऑफ विस्डम में पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया. इस दौरान पार्टी के विशाल माजी,आदित्य शर्मा,सुकान्त घोष,सोमेन बिस्वास,मनमोहन राय, पूजा बाउरी, दीपक वर्मा,सोनू चौरसिया, सहित बड़ी संख्या पार्टी के सदशया शामिल थे.