आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:रेलपार वार्ड संख्या 24 में एक बेसहारा और बुजुर्ग महिला का कच्चा मकान बारिश के कारण भरभराकर गिर पड़ा और वह बेघर हो गई.इलाके के कई समाजसेवी उसके पास पहुंच चुके हैं.गुरुवार को ऑल इंडिया एमआईएम की एक टीम उस बेसहारा औरत से मिली और मदद का भरोसा दिया.टीम में शामिल थे एजाज अहमद,मोहम्मद रिजवान और सोरात आलम.पार्टी के जिला अध्यक्ष दानिश अजीज ने भी अपनी संवेदना जाहिर की है.
