गोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट:गोमिया प्रखंड अंतर्गत झिरकी ग्राम में बुधवार सुबह सर्प के डसने से सीसीएल कर्मी मोहन गौप (50 वर्ष) की मृत्यु हो गई। सीसीएल कर्मी की मृत्यु से पूरे घर परिवार में सन्नाटा पसर गया. वह अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र तथा दो पुत्री को छोड़ चले गए.प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल कर्मी मोहन गोप 15 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे अपने घर के बाड़ी में लगी भिंडी को तोड़ने के लिए गया हुआ था जैसे ही बाड़ी में घुसकर भिंडी तोड़ने लगे कि बाडी के अंदर बैठे एक जहरीले सांप ने डस लिया और वह घायल हो गया। सर्प के डंसने की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी मालती देवी व उनके पुत्र बाड़ी पहुंचे और घायल अवस्था मे ही आनन फानन में सीसीएल कर्मी पिता मोहन गौप को बेहतर इलाज हेतू आर्डिएल असप्ताल आईईएल गोमिया में भर्ती कराया। जहां पर इलाज दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहनगोप कथारा कोलियरी में पंप ऑपरेटर के पद में कार्यरत थे। उसकी नौकरी करीब 20 साल बची हुई थी। इधर सीसीएल कर्मी मोहन गोप की मृत्यु से पूरे गांव में शोक व्याप्त है.
