अंतरराष्ट्रीय

11 करोड़ साल पहले के डायनासोरों के अवशेष मिले

Spread the love

ब्रिटेन में केंट की धरती पर 11 करोड़ साल पहले के आखिरी डायनासोरों की कम से कम 6 विभिन्न प्रजातियों के पैरों के निशान मिले हैं.अनुसंधानकर्ताओं ने एक नई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है.हेस्टिंग म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के एक क्यूरेटर और यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ के एक वैज्ञानिक ने ऐसे पदचिह्नों की खोज की है, जो ब्रिटेन में आखिरी डायनासोरों के हैं. ये पदचिह्न केंट के फोकस्टोन में तटीय क्षेत्र और चट्टानों पर मिले हैं. यहां तूफानी परिस्थितियों के कारण चट्टानों और तटीय जलीय क्षेत्र के प्रभावित होने से लगातार नए जीवाश्मों का पता चलता है.यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ में पुराजैविकी के प्रोफेसर डेविड मार्टिल ने कहा, यह पहली बार है जब ‘फोकस्टोन फॉर्मेशन’ नामक चट्टानी सतह पर पैरों के ये निशान मिले हैं और यह बेहद महत्वपूर्ण खोज है, क्योंकि ये डायनासोर विलुप्त होने से पहले देश में आखिरी रहे होंगे.
उन्होंने कहा, वे उस जगह के करीब घूम रहे थे, जहां अब डोवर की सफेद चट्टान हैं.अगली बार जब आप नौकायन पर निकलें और इन शानदार चट्टानों को देखें तो बस आसपास उनकी मौजूदगी की कल्पना करें।संबंधित रिपोर्ट ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द जियोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन’ पत्रिका के इस सप्ताह के अंक में प्रकाशित हुई है.डायनासोरों के पैरों के कुछ निशान फोकस्टोन संग्रहालय में भी प्रदर्शित किए गए हैं। हेस्टिंग्स म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी से जुड़े क्यूरेटर फिलिप हाडलैंड इसके मुख्य लेखक हैं.(भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *