गोमिया,ख़ास बात इंडिया: जिला अंतर्गत गोमिया स्थित आईईपीएल बारूद फैक्ट्री गेट के समक्ष इंडियन एक्सप्लोसिव कर्मचारी संघ ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 13 सितंबर को फैक्ट्री गेट के समक्ष एक दिवसीय घेराव किया इस घेराव कार्यक्रम में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह व गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में इंडियन एक्सप्लोसिव कर्मचारी संघ के मजदूरों ने अपने 16 सूत्री मांगों को लेकर फैक्ट्री का किया एक दिवसीय घेराव.इस संबंध में विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने बताया कि आईईपीएल कम्पनी में सिर्फ मजदूरों का दोहन शोषण किया जाता है।मजदूरों को बोनस देने के नाम पर कम्पनी हमेशा से ठगते आ रही है।बताया कि इतना संवेदनशील कारखाना होने के बावजूद यहां किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नही है।पिछले कोरोना काल मे यहां के 5 मजदूरों की मौत हो गई थी, बावजूद इसके यहां के प्रबंधन उनकी अब तक सुध नही ली है।उन्होंने बताया कि फैक्ट्री बेबस मजदूरों के साथ और भी कई तरह के दोहन शोषण का कार्य कर रही है।बताया कि 16 सूत्री मांगों पर आज प्रबंधन से सकारात्मक वार्ता नही होती है तो आगामी आठ अक्टूबर को फैक्ट्री में अनिश्चितकालीन के लिए तालाबंदी कर दिया जायेगा.वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन भी चप्पे चप्पे पर तैनात थी.
