समाचार

जामुडिया चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का हपथ ग्रहण समारोह,अध्यक्ष जयप्रकाश और प्रदीप डोकानिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने ली शपथ

Spread the love

जामुडिया,ख़ास बात इंडिया:बीती रात जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज की वर्ष २०२१-२३ की नवनिर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण संपादित हुआ. शपथ ग्रहण अनुष्ठान जामुड़िया आप्पायन मैरेज हाल स्थित जामुड़िया चैम्बर कार्यालय में हुआ.इस मौके पर फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चैम्बर ऑफ कमेर्सेस एन्ड इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मुख्यालय) एवम सीमेंट मैन्युफैक्चरर वेलफ़ेयर एसोसिएशन ऑफ वेस्ट बंगाल के अध्यक्ष पवन गुटगुटिया ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवम कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलवाई. इसके पहले सभी अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह एवम फूल देकर किया गया. चुनाव अधिकारी एवम उनके सहयोगियों को भी प्रतीक चिन्ह एवम फूल देकर उनका सम्मान किया गया. अपने ओजस्वी एवम जोशीले चित परिचित अंदाज में उन्होंने कहा कि जामुड़िया चैम्बर ने न सिर्फ पश्चिम बर्धमान जिले में अपना नाम रौशन किया है बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल में प्रशासन के समक्ष अपनी छाप छोड़ी हैै. उन्होंने कहा कि सेल भी डिस्काउंट रेट पर यहां की इकाइयों को कच्चा माल उपलब्ध करने को आतुर है और अगर चैम्बर चाहे तो बहुत जल्द सेल के उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक करके निर्णय लिया जा सकता है. बैठक में सर्वप्रथम में अध्यक्ष जयप्रकाश डोकनिया ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद निवर्तमान सचिव ने अपने अतिसंक्षिप्त भाषण में सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी एवम उम्मीद जताई कि चैम्बर आपके नेतृत्व में नई बुलंदियों को छुएगा. रानीगंज के अति विशिष्ठ समाज सेवी एवम फोस्बेक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बाजोरिया ने भी बहुत ही सरगर्वित बाते कही और कहा कि संगठन से जुड़े रहे तभी कोई भी बात बन सकती है अन्यथा नही. कलियुगे संगठनें शक्ति वाली बातें उन्होंने कही। इसके पूर्व नवनियुक्त सलाहकार पवन अग्रवाल, मिरआज़म खान एवम रामशंकर केशरी ने भी शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित किया। आज के समारोह में नवनिर्वाचित सदस्यों में अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया, सचिव प्रदीप कुमार डोकानिया, कोशाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल (बबलू) कार्यकारिणी सदस्य में प्रदीप कुमार टिबरेवाल, महेश कुमार मेगोतिया, सांवरमल मेगोतिया, कमल सलूजा, शंकर लाल सतरोड़िया, बिष्णु बंसल, संजय अग्रवाल, चंदन गुप्ता, ने शपथ ली. इसके अलावा कार्यक्रम में जोगिंदर सिंह गांधी, शिव प्रसाद गुप्ता, श्रीकांत शर्मा, राम मोहन रज्जाक, संतोष भारती, सुब्रतो घोषाल, अभिषेक डालमिया, शंकर लाल केडिया, भजन सोंथालिया, अशोक सुल्तानिया एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे निवर्तमान सचिव अजय कुमार खैतान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रगान के पश्चात सभी को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *