झरिया,ख़ास बात इंडिया:आज प्रेस क्लब झरिया में एआईएसएम प्रेस क्लब झरिया की संयुक्त बैठक संपन्न हुई बैठक में धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार एवं बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा पर हुए हमले की घोर निंदा की जाती है. प्रेस क्लब झरिय ने संयुक्त रूप से सीबीआई जांच की मांग करती है इस संबंध में एएसआईएम के प्रदेश प्रभारी स प्रेस क्लब झरिया के सचिव ने चर्चा करते हुए कहा कि आज सरायढेला थाना में आवेदन देने के बाद तुरंत धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी दी गई वरीय पुलिस अधीक्षक ने अस्वस्थ करते हुए कहा कि इस संबंध में सरायढेला थाना प्रभारी एवं डीएसपी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है जल्दी होगा मामले का उद्भेदन उन्होंने कहा कि पत्रकार निर्भीक होकर पत्रकारिता करें प्रशासन आपके साथ हैं महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि 72 घंटे मैं पुलिस घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करें अन्यथा आंदोलन और तेज करने का निर्णय लिया जाएगा इन दिनों झारखंड में पत्रकारों पर हमला आम बात हो गई है या गंभीर विषय है उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री एवं राज्य के डीजीपी से आग्रह किया है कि ऐसे बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करें और सभी थाना प्रभारियों का आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दें कोयलांचल संवादाता संघ के कमलेश सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर इन दोनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा है बिहार ऑब्जर्वर लगातार कोयला माफियाओं के विरुद्ध खबरें चलाने का का परिणाम नजर आ रहा है जैसा कि संपादक गणेश मिश्रा जी ने बताया कहीं ना कहीं इसमें कोयला माफियाओं की अहम भूमिका नजर आ रही है जबकि घायल मिश्रा ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए निरसा के भाजपा नेता मैनेजर राय के विरूद्ध आशंका व्यक्त की है कोयलांचल संवाददाता संघ के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.
