समाचार

मैथन:खून देकर ट्यूमर मरीज की जान बचाकर एक मिसाल कायम की अखिलेश गुप्ता ने

Spread the love

::ऐसे तो प्रितिदिन हमारी संस्था द्वारा कई लोगों को जान बचाते आ रहे हैं जिसमे आज समर्पण एक नेक पहल के तहत निरसा क्षेत्र के केशाड़ कुड़ल गावँ के मरीज पुतुल दास का पेट मे ट्यूमर का ऑपरेशन होना थाा, उससे अति आवश्यक ओ0 पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी .हमारे निरसा एकाई की अध्यक्षा श्रीमती ललिता चौहान जी ने जानकारी दी हम लोगों ने तुरंत समय गवाएं ओ पॉजिटिव रक्त की व्यवस्था की तथा मरीज को रक्त देकर जान बचाने का काम किया वही ललिता देवी व निरसा थाना के एएसआई अखिलेश सिंह ने दूरभाष पर बताया कि अखिलेश गुप्ता जो पश्चिम बंगाल कुल्टी (एलसी मोड़ ) का रहने वाला है जो सुख में साथ देता है वह रिश्ते होते हैं परंतु जो दुख में साथ देते हैं वह फरिश्ते होते हैं और हमारे इस कथन को सच कर दिखाते हैं हमारे समर्पण एक नेक पहल के सभी सदस्य जो रात दिन लोगों को सेवा में लगे रहते हैं इसीलिए कहते हैं न मौसम देखते हैं ना समय देखते हैं ना जात देखते हैं हम रक्तदान तो बस हालात देखते हैं और मरीज का ऑपरेशन हो गया इस कार्य के लिए मरीज के परिजन हमारे समर्पण एक नेक पाल के सभी सदस्यों को आभार व्यक्त कियाा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *