::ऐसे तो प्रितिदिन हमारी संस्था द्वारा कई लोगों को जान बचाते आ रहे हैं जिसमे आज समर्पण एक नेक पहल के तहत निरसा क्षेत्र के केशाड़ कुड़ल गावँ के मरीज पुतुल दास का पेट मे ट्यूमर का ऑपरेशन होना थाा, उससे अति आवश्यक ओ0 पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी .हमारे निरसा एकाई की अध्यक्षा श्रीमती ललिता चौहान जी ने जानकारी दी हम लोगों ने तुरंत समय गवाएं ओ पॉजिटिव रक्त की व्यवस्था की तथा मरीज को रक्त देकर जान बचाने का काम किया वही ललिता देवी व निरसा थाना के एएसआई अखिलेश सिंह ने दूरभाष पर बताया कि अखिलेश गुप्ता जो पश्चिम बंगाल कुल्टी (एलसी मोड़ ) का रहने वाला है जो सुख में साथ देता है वह रिश्ते होते हैं परंतु जो दुख में साथ देते हैं वह फरिश्ते होते हैं और हमारे इस कथन को सच कर दिखाते हैं हमारे समर्पण एक नेक पहल के सभी सदस्य जो रात दिन लोगों को सेवा में लगे रहते हैं इसीलिए कहते हैं न मौसम देखते हैं ना समय देखते हैं ना जात देखते हैं हम रक्तदान तो बस हालात देखते हैं और मरीज का ऑपरेशन हो गया इस कार्य के लिए मरीज के परिजन हमारे समर्पण एक नेक पाल के सभी सदस्यों को आभार व्यक्त कियाा.
Related Articles
भागलपुर:कांग्रेस ने निकाली किसान सम्मान यात्रा,कैंडल मार्च भी
Spread the loveभागलपुर,ख़ास बात इंडिया:अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटि के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमिटि भागलपुर द्वारा आन्दोलनरत किसानों के विजय के उपलक्ष्य में एक किसान सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया जो कचहरी चौक से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा तक पहुँच कर समाप्त हुआ। इस मार्च का नेतृत्व बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के […]
बराकर के टोटो चालकों ने कहा:पुलिस उन्हें परेशान करती है
Spread the loveबराकर 14 अगस्त,ख़ास बात इंडिया:कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के बिभिन्न स्थानो पर चलने वाले लगभग 100 टोटो चालको ने ट्रैफिक पुलिस के शख्ती के विरुद्ध कुल्टी स्थित ट्रैफिक ओसी सुभेन्दु चटर्जी को मौखिक ज्ञापन सौपा .इस दौरान उन्होंने कहा ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है.जाम होने के नाम […]
आसनसोल के डीआरएम ने अंडाल रेल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
Spread the loveआसनसोल, 15 जुलाई, 2022 : डआरएम परमानंद शर्मा ने शुक्रवार को अंडल रेलवे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान श्री शर्मा ने अस्पताल के ड्रेसिंग कक्ष, पुरुष एवं महिला तथा शिशु वार्ड का निरीक्षण किया और साथ ही, लिनेन के रख-रखाव के बारे में भी जांच पड़ताल की। इसके साथ-साथ उन्होंने अस्पताल में […]