समाचार

आसनसोल: ऑल इंडिया एमआईएम की टीम कुल्टी में मृतक शाहबाज आलम के परिजनों से मिली,मदद का दिलाया भरोसा

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया: ऑल इंडिया एमआईएम की टीम आज कुल्टी के बराकर स्थित मृतक शाहबाज आलम के घर गई और परिजनों से मुलाकात कर मदद का भरोसा दिलाया.पार्टी के आसनसोल उत्तर से उम्मीदवार रह चुके दानिश अजीज के नेतृत्व में पश्चिम बर्दवान जिले की टीम यहां पहुंची.ज्ञात हो कि शाहबाज आलम की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी.दो को गिरफ्तार किया जा चुका है.