बड़ी खबर

गोमिया में माकपा लोकल कमेटी का 10 वां सम्मेलन संपन्न

Spread the love

गोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट:गोमिया प्रखंड अंतर्गत भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 10 वां सम्मेलन गोमिया बैंक मोड़ स्थित रमणिका गुप्ता नगर में 12 सितंबर को आयोजित हुआ.सम्मेलन में मुख्य रूप से राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रामचंद्र ठाकुर, जिला सचिव बीडी प्रसाद, जिला सचिव मंडल सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास, अंचल सचिव श्याम बिहारी सिंह दिनकर, भागीरथ शर्मा मौजूद थे। सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन कर शहीद वेदी में पुष्प अर्पित कर किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राम चंद्र ठाकुर ने कहा माकपा भारत में शोषण पर आधारित अमानवीय और अन्यायपूर्ण पूंजीवादी व्यवस्था को समाप्त कर शोषण विहीन समाज की स्थापना करने के लक्ष्य को लेकर संघर्षरत है ।जमीन जोतने वालों उनका हक मिल सके, कृषि का पर्याप्त विकास कर आम जन जीवन जीने वाले लोगों की क्रय शक्ति को बढ़ाया जा सके। महंगाई एवं बेरोजगारी को जड़ से खत्म किया जा सके, हमारी पार्टी धर्म, जाति , लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करने के लिए प्रयत्नशील है ताकि परिवर्तन के लिए मेहनत काशो की एकता को मजबूत किया जा सके.भारत की अखंडता और एकता की हिफाजत हो सके इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कम्युनिस्टों ने आजादी के संघर्ष में और आजाद भारत में अपनी कुर्बानिया और शहादत दी आगे कहा भाजपा एवं केंद्र सरकार द्वारा आक्रमक रूप से लागू की जा रही नीतियां मजदूरों किसानों को गुलाम बनाने के लिए किया जा रहा है, सार्वजनिक क्षेत्र को विदेशी पूंजी पतियों के हवाले किया जा रहा है, संविधान एवं जनतंत्र पर हमला के खिलाफ देश में चल रहे ऐतिहासिक संघर्षों में पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका है। गोमिया अंचल के अंदर आने वाले गांव में विस्थापितों के मुआवजा व रोजगार के लिए एवं मजदूरों की हक के लिए पार्टी संघर्ष करती रही है। इस सम्मेलन में वर्तमान प्रखंड सचिव राकेश कुमार बीते 3 वर्ष में किए गए कार्यों की रिपोर्ट को आज के सम्मेलन में पेश किया.मौके पर विनय स्वर्णकार, अजय नायक, भोला स्वर्णकार, दिनकर सिंह, विनय महतो, लखन महतो, भुनेश्वर महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *