समाचार

गोमिया:समाज सेवी विक्रम प्रयास के बाद विधायक अम्बा ने विधानसभा में उठाया प्रश्न

Spread the love
  • गोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट:गोमिया प्रखण्ड अन्तर्गत साड़म निवासी सह समाजसेवी बिक्रम कुमार डे के निरंतर प्रयास बाद संज्ञान में लेकर बड़का गांव विधान सभा क्षेत्र की युवा कॉंग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने शिक्षको की स्थानंतरण का मामला झारखण्ड विधानसभा मॉनसून सत्र में प्रश्न उठाया।ज्ञात हो कि झारखंड में 2014,15,16 एवं 2019में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी,जो कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति जिलावार होने बावजूद भी लगभग 10हज़ार शिक्षक विभागीय त्रुटि के कारण अपने गृह ज़िलों से 500 से 700 किलोमीटर दूर दूसरे जिलों में नियुक्त हो गए। इस कारण शिक्षक हमेशा परेशानियों से घिरे रहते है।अपने घर से पदस्थापित स्कूल की दूरी अधिक होने कारण आवागमन के दौरान में दर्जनों शिक्षकों की आकस्मिक मृत्यु भी हुई है।अधिकांश शिक्षक तो पदस्थापित जिलो के स्थानीय भाषा को भी समझ नही पाते है, जिसके कारण से बच्चों को पढ़ाने में भी काफ़ी दिक्कतें होती है, शिक्षिकाओं में तो त्राहिमामकी स्थिति बनी हुई है।अपने घर से दूर अकेले अपने बाल-बच्चों को लेकर इस कोरोना काल दौरान पदस्थापित जिला में सेवा देना काफी कठिन हो रहा है बता दें कि जब शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी, उस वक़्त शिक्षक स्थानांतरण नियमावली में शिक्षकों का सामान्य स्थिति में गृह जिला स्थानांतरण का प्रावधान था। परंतु विभाग के द्वारा2019में शिक्षक स्थानांतरण की बनाई गई नई नियमावली में सामान्य स्थिति में सभी शिक्षकों का स्थानांतरण को बन्द कर दिया गया है. इन तमाम बातों को लेकर समाजसेवी डे ने नवनियुक्त शिक्षकों के साथ हो रहे समस्याओं को बड़कागांव की विधायक अम्बा प्रसाद समेत कई विधायक व मंत्रियों को संज्ञान में देते हुए शिक्षक सामुहिक स्थानांतरण मामले ज्ञापन सौंपा गया।विधायक अम्बा प्रसाद द्वारा झारखंड विधानसभा मानसून सत्र2021के अंतिम दिन शिक्षकों की स्थानंतरण मांग पर प्रश्न उठाया है। इसके लिए झारखंड प्रगति शिक्षकसंघ के गढ़वा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे के अलावा राज्य भर के शिक्षकों ने विधायक अम्बा प्रसाद को धन्यवाद दिया हैै.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *