बड़ी खबर

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बर्दवान के नए डीएम से मिला

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:हाल ही में पश्चिम बर्दवान जिला शासक के रूप में एस अरुण प्रसाद ने अपना पदभार ग्रहण किया हैै. आज रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के एक प्रतिनिधि मंडल ने इनसे मुलाकात की और उनको फुलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित कीयाा. इस संदर्भ मे रानीगंज के वरिष्ठ उद्योगपति आर पी खेतान ने कहा कि आज जिला शासक को रानीगंज चेंबर के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया  इसके साथ ही आर पी खेतान ने कहा कि रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के सदस्यों ने रानीगंज की सर्विस रोड की मरम्मत करने की भी अपील की.आर पी खेतान ने कहा कि सर्विस रोड की जर्जर हालत के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं. इसके साथ ही बालु की कमी को दुर करने की भी मांग की गयी जिसपर जिला शासक ने जल्द ही ई टेंडरिंग के माध्यम से बालु की कमी को दुर करने का आश्वासन दियाा. वहीं रानीगंज के बल्लभपुर इलाके मे स्थित बेलुनिया अस्पताल की सेवाओ को बेहतर करने की भी मांग की गयी.आर पी खेतान ने कहा कि जिला शासक ने उनकी बातों को गौर से सुना और जल्द से जल्द सभी समस्याओं को दुर करने का आश्वासन दीयाा.