बराकर 8 सितंबर,ख़ास बात इंडिया:द्वारे सरकार योजना का एक दिवसीय शिविर बुधवार को दूसरी बार शहर के नाला पाडा स्थित श्रीमती जरावदेवी बालिका विद्यालय मे आयोजित किया गया .शिविर मे वार्ड नंबर 67 और 69 के लोग काफी संख्या मे पहुँच कर योजना संबंधित कार्य किये ।मालूम हो कि उक्त शिविर सितंबर महीने के 14 तारिक को भी आयोजित किया गया है .शिविर मे स्वास्थ्य साथी कार्ड ,राशन कार्ड ,लक्ष्मी भंडार योजना ,किसान बंधु योजना ,जमीन मयूटेशन ,राशन कार्ड का आधार नंबर लिंक कराना ,स्टूडेंट क्रडिट कार्ड ,नया बैंक अकाउंट खोलना ,जय जोहार योजना ,कन्या श्री ,रूप श्री आदि योजनाओं का कार्य किया गया ।लोगो की सुरक्षा को लेकर बराकर फाड़ी प्रभारी हेमंतो दत्ता सीपीवीएफ के जवान तथा महिला पुलिस बल के साथ उपस्थित थे.हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेसानुसार कोई भी स्थानीय नेता शिविर के आस पास नही थे.
