बराकर,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 60 में वार्ड के तृणमूल कांग्रेस नेता राजेश साव के नेतृत्व में उज्जवल चटर्जी के हाथों से नए तृणमूल पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया गया.इस दौरान उज्जवल चटर्जी ने बताया कि वार्ड नंबर 60 में पूर्व तृणमूल पार्षद का पार्टी ऑफिस है इस नए ऑफिस को सिर्फ जनता के सहयोग के लिए बनाया गया है जिससे कि यहां के स्थानीय निवासियों को हमारे पश्चिम बंगाल सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके.वहीं उपस्थित राजेश साव ने बताया कि हम लोग तृणमूल सेना हैं और हमारे आदर्श हमारे माननीय मुख्यमंत्री एवं कुल्टी में हमारे जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी जी हैं हम इन्हीं के निर्देश पर पार्टी के सभी कार्य को करते आए हैं और करेंगे इस पार्टी ऑफिस का निर्माण सिर्फ और सिर्फ जनता की भलाई के लिए किया गया हैै.
Related Articles
ईद मिलन समारोह में आपसी एकता को दिया गया बढ़ावा
Spread the loveअंडाल:नजीराबाद सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अंडाल साउथ बाज़ार के नजीराबाद में किया गया ईद मिलन समारोह।इस कार्यक्रम का मकसद देश में सभी धर्मो के लोगों में आपसी एकता को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में उपस्थित थे सभी धर्मो के धर्म गुरु। सभी धार्मिक गुरुओं ने आपसी भाईचारा का संदेश दिया। इस कार्यक्रम […]
सालानपुर पुलिस स्टेशन की ओर से मना नशा विरोधी दिवस
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की पहल पर और सालनपुर पुलिस स्टेशन की तरफ से नशा विरोधी दिवस मनाया गया .इस दिन को रूपनारायणपुर वैकल्पिक नाटक निशान-नेशा ना नाटक द्वारा मनाया जाता है, जहां आम आदमी को बताया जाता है कि कैसे एक परिवार ड्रग्स के साथ समाप्त होता है । ड्रग्स […]
आसनसोल ग्राम के निवासियों ने की नगर निगम के प्रशासक से मुलाकात
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया: ग्राम के निवासियों ने आज उद्योगपति सचिन राय के नेतृत्व मे आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी से मुलाकात की । प्रतिनिधि मंडल ने अमरनाथ चैटर्जी से आसनसोल ग्राम मे स्थित एक कमिउनिटि हाल की मरम्मत का अनुरोध कीया । सचिन राय ने कहा कि आसनसोल ग्राम […]