बराकर,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 60 में वार्ड के तृणमूल कांग्रेस नेता राजेश साव के नेतृत्व में उज्जवल चटर्जी के हाथों से नए तृणमूल पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया गया.इस दौरान उज्जवल चटर्जी ने बताया कि वार्ड नंबर 60 में पूर्व तृणमूल पार्षद का पार्टी ऑफिस है इस नए ऑफिस को सिर्फ जनता के सहयोग के लिए बनाया गया है जिससे कि यहां के स्थानीय निवासियों को हमारे पश्चिम बंगाल सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके.वहीं उपस्थित राजेश साव ने बताया कि हम लोग तृणमूल सेना हैं और हमारे आदर्श हमारे माननीय मुख्यमंत्री एवं कुल्टी में हमारे जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी जी हैं हम इन्हीं के निर्देश पर पार्टी के सभी कार्य को करते आए हैं और करेंगे इस पार्टी ऑफिस का निर्माण सिर्फ और सिर्फ जनता की भलाई के लिए किया गया हैै.

the top Link slot
Top-tier of link slot