प्रादेशिक

शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह

Spread the love

गोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट:गोमिया प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग पंचायतों में कई लोगों का आकस्मिक निधन हो गया वैसे से शोक संतप्त परिवार से मिले पूर्व मंत्री माधवलाल सिंंह.8 सितंबर को जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा 24 अगस्त को वज्रपात से गोमिया मोदी टोला की कौशल्या देवी की मृत्यु, 3 सितंबर को बोकारो थर्मल कोनार नदी में मछली मारने के क्रम में साडम निवासी लटटू केवट, होसिर लरैया निवासी कपूरचंद की रेलवे लाइन में मौत से दुखी शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया एवं दुख व्यक्त किया सभी परिवारों को खाद्य सामग्री सहित आर्थिक सहयोग करते हुए, हमेशा उनके सुख-दुख में साथ रहने की बात कही.वही कथारा निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं पूर्व मंत्री के सच्चे सिपाही विश्वनाथ राज कि आकस्मिक निधन से पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह सहित कार्यकर्ताओं में शोक की लहर व्याप्त है आगे सिंह ने कहा एक होनहार युवा समाजसेवी को हमने खोया है और समाज को हमेशा इनकी कमी खलेगी दिवंगत आत्मा को परमेश्वर अपनी चरणों में जगह दे और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.शोक व्यक्त करने वालों में प्रकाश लाल सिंह, गुल शरीफ, शेखर प्रजापति, केदारनाथ पंडा, अरुण सिंह, जगदीश स्वर्णकार, सूरज लाल सिंह, सनत कुमार प्रसाद, मोहन चौधरी, अजीत कुमार सहाय, अनिल रवानी, देवकीनंदन, गोपाल राम, मनबोध कुमार डे, जगदीश सिंह, मूलचंद केवट, अनिल प्रजापति सुनील करदार मनोहर मुंडा, आकाश कुमार आदि कार्यकर्ता थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *