प्रादेशिक

आश्रय:विक्षिप्त महिला को आसरा मिला आईईएल माहेर संस्था में,परिजनों का पता लगाया जा रहा

Spread the love

बोकारो,ख़ास बात इंडिया:बोकारो जिला के पेटवार थाना क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान 7 सितंबर करीब 6:00 बजे गश्ती दल को एक विक्षिप्त महिला घूमती हुई मिली.पटरवार पुलिस अवर निरीक्षक चंदन भारती ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछे जाने पर वह महिला अपना नाम नैना सोय, पति दशरथ सोरेन जमशेदपुर बता रही है, इसकी जानकारी चंदन भारती ने अपने वरीय अधिकारियों एवं बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को दी.इस बीच पुलिस अवर निरीक्षक चंदन भारती ने कई संस्थाओं से संपर्क किया, लेकिन कोई भी उस महिला को रखने के लिए तैयार नहीं हुआ.तब जाकर आईईएल स्थित कसवा गढ़ा माहेर संस्था में लाकर कागजी कार्रवाई करते हुए संस्था को सौंप दिया गया ताकि उस महिला का उचित देखभाल हो सके.वही इस संबंध में माहेर संस्था के इंचार्ज राजेश कुमार कुजूर ने बताया कि महिला को जब लाया गया तो अपना पता जमशेदपुर बता रही है तो कभी चाईबासा जल्द ही संस्था के द्वारा इनके परिजनों का पता किया जाएगा.