कुल्टी,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट:अवैध रूप से कोयला एवं बालू की खनन एवं ढुलाई करने वाले के खिलाफ सरकार की ओर से सख्त कारवाई की जा रही है।इसी क्रम में सीआईएसएफ की ओर से अवैध कोयला की ढुलाई करने वाले के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया.सीआईएसएफ की ओर से नियामतपुर फांडी अंतर्गत विभिन्न इलाके में छापामारी के दौरान कोयले से लदे कई साइकिल जब्त किया।हालांकि साइकिल चालक भागने में सफल रहे।सीआईएसएफ ने जब्त की गयी साइकिल एवं कोयला नियामतपुर पुलिस के हवाले किया.
