कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:कोलकाता रूबी अस्पताल के सर्जन डॉ.एस. राय ने बराकर आशीर्वाद नर्सिंग होम में ऑपरेशन कर एक युवक के गले में फंसी हड्डी का टुकड़ा निकाल कर उसकी जान बचायी।जानकारी के मुताबिक बैगुनिया निवासी 35 वर्षीय अभिजीत बराल को भोजन के दौरान उसके गले मे हड्डी का टुकड़ा फंस गया।जिसे लेकर स्थानीय चिकित्सकों ने उसे कोलकाता इलाज कराने की सलाह दी।बाद में अभिजीत के परिजनों ने मेडिक्लिनिक के निदेशक मिलन शर्मा से सम्पर्क कर इलाज कराने के बारे में सलाह ली।मिलन शर्मा ने अभिजीत की रिपोर्ट कोलकाता के रूबी अस्पताल के चिकित्सक एस. राय को भेजा।चिकित्सक ने उसे तत्काल ऑपरेशन कराने की सलाह दी.मिलन शर्मा की अपील पर डॉ. राय बराकर पहुँचकर आशीर्वाद नर्सिंग होम में युवक के गले का सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचायी.
