आसनसोल,ख़ास बात इंडिया: आसनसोल के मिठानी गांव में दिन के समय एक घर से चोरी करते हुए दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ा गया.पता चला है कि मिठानी गांव में सोमवार दोपहर दो युवक चोरी करने के लिए एक खाली घर में घुसे.खबर मिलते ही नियामतपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाया. आक्रोशित भीड़ ने युवकों की जमकर धुनाई की.उनके मोटर साइकिल को तोड़ा गया. आखिरकार पुलिस उसे नियामतपुर फांड़ि ले गई.
