कुल्टी,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट: क्राइम के नाम पर मशहूर जामतारा का दूसरा गढ़ नियामतपुर बनता जा रहा है न्यामतपुर पुलिस चौकी ने मोचीपारा में छापे मारी कर साइबर क्राइम मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार कर आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया उन्हें 7 दिनों का रिमांड में भेज दिया गया पुलिस सूत्रों ने कहा की उनसे पूछताछ कर उनकी निसान देही पर विभिन्न इलाकों में छापे मारी की जा रही है अभी तक पुलिस को काफी तथ्य हाथ लगे हैं एक दर्जन बैंक खाता और ए टी एम कार्ड बरामद किए गए हैं पुलिस सूत्रों के अनुसार ये ठगी कर करोड़ों रुपयों का गबन कर चुके हैं इनका मुख सरगना जामताड़ा का निवासी है न्यामतपुर बाजार के समीपवर्ता मोची पारा में छापे मारी कर पुलिस ने बादलरुई दास लक्ष्मण रूई दास और करण रुई दास को गिरफ्तार किया अपराधियों के बैंक खातों से पिछले 6 महीनो में एक करोड़ रुपए से अधिक रासी का लेन देन किया गया है इतनी बड़ी रकम के लेन देन को देखते हुए पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी हुई है जामताड़ा न्यामतपुर से 30 किलोमीटर दूर है जामताड़ा साइबर क्राइम में पूरे देश में मशहूर है बॉलीवुड में जामताड़ा नाम से फिल्म भी बन चुकी है जामताड़ा में साइबर क्राइम से जुड़े दर्जनों गिरोह सक्रिय हैं बहुत सारे अपराधी पकरे भी जाते हैं परंतु साछय के अभाव में या बड़े बड़े वकीलों के दाव पेंच से बच निकलते हैं कुल्टी विधानसभा के न्यामतपुर क्षेत्र फिलहाल इनका चारागाह बना हुआ है पुलिस ने कई बार युवकों को पकड़ा है.
Related Articles
चोरी के मोबाइल फोन के साथ आरोपी की गिरफ्तारी
Spread the loveआसनसोल:जसीडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर-02024 के गुजरने के दौरान लगभग यात्रियों को चढ़ते व उतरते समय एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा गया जो वर्दीधारी आरपीएफ कर्मियों को देखकर तेजी से भागने लगा। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। पूछताछ […]
आग्नेयास्त्रों के साथ फिर चार लोग गिरफ्तार,तीन राउंड गोलियो के साथ तमंचा बरामद
Spread the love कुल्टी,खास बात इंडिया:आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के लच्छीपुर इलाके से पिछले तीन-चार दिनों में दो गिरफ्तारियां आग्नेयास्त्रों के साथ हो चुकी हैं । नियामतपुर चौकी की पुलिस ने एक साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है बदमाशों को गुरुवार रात लच्छीपुर दिशा के पीछे के इलाके से गिरफ्तार किया गया। तीन […]
रानीगंज:जघन्य लूट को अंजाम देने से पहले ही पकड़े गए दो बदमाश
Spread the loveरानीगंज:रानीगंज थाने की पुलिस एक बार फिर जघन्य लूट को अंजाम देने से पहले बदमाशों को पकड़ने के लिए तत्पर हूई। बुधवार दोपहर को रोमांचक फिल्मी अंदाज में रानीगंज पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर 2 कुख्यात बदमाशों को बैंक में जघन्य अपराध करने से पहले गिरफ्तार कर लिया । रानीगंज के […]