क्राइम

 पुलिस ने छापे मारी कर 3 युवक को गिरफ्तार किया

Spread the love

कुल्टी,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट: क्राइम के नाम पर मशहूर जामतारा का दूसरा गढ़ नियामतपुर बनता जा रहा है न्यामतपुर पुलिस चौकी ने मोचीपारा में छापे मारी कर साइबर क्राइम मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार कर आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया उन्हें 7 दिनों का रिमांड में भेज दिया गया पुलिस सूत्रों ने कहा की उनसे पूछताछ कर उनकी निसान देही पर विभिन्न इलाकों में छापे मारी की जा रही है अभी तक पुलिस को काफी तथ्य हाथ लगे हैं एक दर्जन बैंक खाता और ए टी एम कार्ड बरामद किए गए हैं पुलिस सूत्रों के अनुसार ये ठगी कर करोड़ों रुपयों का गबन कर चुके हैं इनका मुख सरगना जामताड़ा का निवासी है न्यामतपुर बाजार के समीपवर्ता मोची पारा में छापे मारी कर पुलिस ने बादलरुई दास लक्ष्मण रूई दास और करण रुई दास को गिरफ्तार किया अपराधियों के बैंक खातों से पिछले 6 महीनो में एक करोड़ रुपए से अधिक रासी का लेन देन किया गया है इतनी बड़ी रकम के लेन देन को देखते हुए पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी हुई है जामताड़ा न्यामतपुर से 30 किलोमीटर दूर है जामताड़ा साइबर क्राइम में पूरे देश में मशहूर है बॉलीवुड में जामताड़ा नाम से फिल्म भी बन चुकी है जामताड़ा में साइबर क्राइम से जुड़े दर्जनों गिरोह सक्रिय हैं बहुत सारे अपराधी पकरे भी जाते हैं परंतु साछय के अभाव में या बड़े बड़े वकीलों के दाव पेंच से बच निकलते हैं कुल्टी विधानसभा के न्यामतपुर क्षेत्र फिलहाल इनका चारागाह बना हुआ है पुलिस ने कई बार युवकों को पकड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *