आसनसोल,ख़ास बात इंडिया टीम:ख़ास बात मीडिया ग्रुप ने किया शिक्षकों को सम्मानित.आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के हॉल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उन शिक्षकों को विद्या रत्न एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड्स से नवाजा गया,जिन्होंने शिक्षण के साथ साथ खुले मन से सामाजिक कार्य भी किए हैं.शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई.ख़ास बात मीडिया ग्रुप के सदस्यों ने उत्तरीय पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया.स्वागत भाषण में मीडिया ग्रुप के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा ने सभी अतिथियों और शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया और कहा कि शिक्षकों का स्थान समाज में सबसे ऊपर होता है.विशिष्ट अतिथि बी बी कॉलेज के प्रिंसिपल तथा आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य डॉक्टर अमिताभ बसु,आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य,शिक्षाविद और समाज सेवी चंद्र शेखर कुंडू,राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षक एवं इंडिया इंटरनेशन स्कूल के डायरेक्टर अशोक कुमार शर्मा,आसान चैंबर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल,सचिव शंभू नाथ झा ने भी अपनी अपनी बातें रखीं और शिक्षकों की भूमिका का महत्वपूर्ण बताया.सम्मानित होने वालों में डॉक्टर अमिताभ बसु,चंद्र शेखर कुंडू,राजीव मुखर्जी,मुकेश झा,दीप नारायण नायक,उर्मिला ठाकुर,दीपा शर्मा,शर्मिष्ठा पाल,रिजवान अहमद,खुर्शीद आलम,कृष्ण कुमार सिन्हा, मीनू पांडे,धनंजय शुक्ला, विनय रजक,आसिफ खान,अशोक कुमार,शाहबाज आदि शामिल हैं.ख़ास बात मीडिया ग्रुप तथा ख़ास बात वेलफेयर सोसायटी की ओर से बापी बनर्जी,मोहम्मद साजिद हुसैन,मोहम्मद आदिल,राजन सिंह,सुखमय बाउरी,सुलेखा महतो,गुरमीत सिंह, कुमारेश मिश्रा,गोपाल कुमार,राम संजीवन मिश्रा,संचिता आदि उपस्थित थे.
продать аккаунт купить аккаунт
secure account sales verified accounts for sale
account buying service https://buy-accounts-shop.pro
database of accounts for sale https://buy-accounts.live