समाचार

कुल्टी के सिमुलग्राम में नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Spread the love

बराकर,ख़ास बात इंडिया,रामबाबू साव की रिपोर्ट:कुल्टी के सिमुलग्राम मे बीते देर शाम गांधी मेमोरियल क्लब की ओर से नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.इस संबंध मे बताया जाता है कि कुल्टी स्थित सिमुलग्राम मे गांधी मेमोरियल क्लब द्वारा नाइट टूनामेंट मे लगभग 32 टीमो ने भाग लिया है.खेल आरम्भ होने के पूर्व कमिटि द्वारा मुख्य अतिथि बराबानी विधायक सह टीएमसी के जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय तथा चैयरमैन उज्ज्वल चटर्जी को मंच पर बैठाया गया ।इसके बाद फूलों का गुलदस्ता तथा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.